चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर बेशक इस समय पूरी दुनिया को अपनी आगोश में ले चुका है लेकिन चीन ने अब इस महामारी से निजात पा ली है। चीन के वुहान शहर में आज 76 दिनों के बाद लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण 23 जनवरी को वुहान में लॉकडाउन लगाया गया था।

बुधवार को वुहान शहर से लॉकडाउन को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। अब करीब ढाई महीने लॉकडाउन में रहा यह शहर फिर से दौड़ पाएगा। यातायात की सुविधाएं शुरू होंगी। लोग शहर के बाहर जा सकेंगे।

चीन ने लॉकडाउन खत्म करने का निर्णय इस वजह से लिया क्योंकि 24 घंटे में यहां संक्रमण की वजह से कोई मौत नहीं हुई। मॉल्स, होटल्स, दुकानों, बसों और सबवे स्टेशनों में नागरिकों से हेल्थ कोड स्कैन करने को कहा जाएगा ताकि उनके स्वास्थ्य की स्थिति और यात्रा इतिहास की निगरानी हो सके।

चीन के कुल 82 हजार कोरोना संक्रमितों में से 50 हजार केवल वुहान के थे। कुल 3331 मरने वालों में से 2500 वुहान में ही मरे। बता दें दिसंबर में यहां कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version