भोपाल, एबीपी गंगा। मध्य प्रदेश में पुलिस का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है। जबलपुर में पुलिस की कथित पिटाई से घायल 50 साल के किसान की मौत हो गई। ये घटना 16 अप्रैल की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जिले के मंडला रोड स्थित तिलहरी निवासी किसान बंशी कुशवाहा खेत में बंधी गाय को चारा देकर लौट रहा था।

तभी वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसान से जुआं खेलने वालों का अड्डा पूछा। आरोप है कि किसान ने जब पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं बताया तो पुलिस ने किसान बंसी कुशवाहा की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल बंसी ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीं, पिटाई की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

एसपी अमित सिंह ने गोराबाजार थाना में पदस्थ दोषी उप निरीक्षक आलोक सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश पटारिया और आरक्षक राकेश सिंह, गुड्डू सिंह, बृजेश और आशुतोष को निलंबित कर दिया है।

इस मामले के बाद विरोधियों ने शिवराज सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। इसके अलावा राज्य में किसान की मौत के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूटा है। ट्विटर पर ‘शिवराज में जंगल राज’ ट्रेंड करने लगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version