जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत जनता बस्ती निवासी युवक बबलू कर्मकार (24) की सुवर्णरेखा नदी में डूबने से मौत हो गयी. उसके साथ नहा रहे दो युवक किसी तरह बचकर निकल गये. लेकिन बबलू कर्मकार की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह अपने सोनारी टीलू भट्ठा स्थित ससुराल गया था. वहां से वह अपनी पत्नी और अन्य लोगों को यह कहकर गया कि वह नदी से नहाकर आ रहा है लड़के का चार माह पहले ही शादी हुई थी. उसकी पत्नी नदी किनारे पहुंचकर पति की खोज के लिए तड़पते दिख रही थी. इस दौरान शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
वह खुद सोनारी के जनता बस्ती में अपनी बहन के साथ रहता है. वह नहाने लगा कि उसका पैर गहरे पानी में चला गया. इस दौरान उसके साथ दो लोग और नहा रहे थे, जिन लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब बचाने वाले खुद डूबने लगे तो वे लोग किसी तरह खुद को बाहर निकाला और तब तक बबलू डूब गया.
सुवर्णरेखा नदी में डूबने की खबर मिलते ही इलाके के लोगों में कोहराम मच गया. वैसे स्थानीय लोगों की सूचना पर सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं गोताखोरों की मदद ली जा रही