सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कदमडीहा के 64 वर्षीय राशन डीलर शेख फैज़ल अली को सरकारी चावल की कालाबाजारी करते गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर झारखंड सरकार की ओर से राशन डीलरों को बार-बार सरकारी राशन की कालाबाजारी नहीं करने की नसीहत दी जा रही है, बावजूद इसके राशन डीलर चोरी- छुपे कालाबाजारी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में खरसावां के कदमडीहा के पीडीएस डीलर शेख फैजल अली को 50- 50 किलो के 40 बोरा सरकारी चावल को एक पिकअप वैन के माध्यम से कालाबाजारी करने का प्रयास करते हुए पुलिस की सक्रियता से सरकारी चावल एवं पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया. साथ ही डीलर को गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि पिकअप वैन का चालक अभी भी फरार है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झारखंड सरकार कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई का दे चुका है आदेश
झारखंड सरकार द्वारा कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे चुके है. कई ऐसे लोग है, जो लगातार कालाबाजारी कर रहे है. ऐसे लोगों पर सीधी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने से लेकर हर इलाके के लोगों को भी सजग कर दिया गया है. अगर अनाज नहीं देता है तो इसकी शिकायत लोग सीधे तौर पर डीसी से कर सकते है. इसके अलावा भी कई सारी कार्रवाई का प्लेटफार्म बनाया जा चुका है.
झारखंड सरकार द्वारा कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे चुके है. कई ऐसे लोग है, जो लगातार कालाबाजारी कर रहे है. ऐसे लोगों पर सीधी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने से लेकर हर इलाके के लोगों को भी सजग कर दिया गया है. अगर अनाज नहीं देता है तो इसकी शिकायत लोग सीधे तौर पर डीसी से कर सकते है. इसके अलावा भी कई सारी कार्रवाई का प्लेटफार्म बनाया जा चुका है.