जमशेदपुर : जमशेदपुर के कांग्रेसी नेता राकेश साहू, बलदेव सिंह, रामनारायण सिंह और मुमताज को सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट से जमानत मिल गयी. इन चारों के जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान वकीलों ने दलील दी कि इस मामले में राजनीतिक षड़यंत्र के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके अलावा कोरोना वायरस के दौरान जेल में भी काफी ज्यादा भीड़ है, जिस कारण सबसे ज्यादा जरूरी है कि जमानत दे दी जाये. सभी पक्षों को सुनने के बाद चारों को जमानत दे दी गयी. जमशेदपुर कोर्ट में काफी कम सुनवाई हो रही है, जिसके बीच में इस मामले में सुनवाई हुई और चारों को जमानत दे दी गयी. तबलीगी जमात के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने साइबर थाना की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों को जेल भेज दिया था. चारों को छुड़ाने के लिए सत्ताधारी दल होने के बावजूद कांग्रेस के नेताओं द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था, जिस कारण इस मामले में पुलिस ने जेल भेजने में कामायाबी पायी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version