कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन कहीं-कहीं लोगों को असहाय कर दे रहा है। लॉकडाउन के चलते एक बेटा अपने पिता को कंधे पर उठाकर अस्पताल से एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा, क्योंकि पुलिस ने उसे ऑटोरिक्शा अस्पताल तक ले जाने की अनुमति नहीं दी। मानवता को तार-तार कर देने वाली यह घटना केरल के पुनालुर क्षेत्र की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटा अपने बीमार पिता को कंधे पर लेकर दौड़ रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों से अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा है।
केरल में कुलथुपुझा के रहने वाले रॉय ऑटोरिक्शा चालक हैं। कुछ दिन पहले पिता की तबीयत खराब होने पर रॉय ने उन्हें पुनालुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को अस्पताल से छट्टी मिलने के बाद रॉय अपने पिता को लेने ऑटोरिक्शा से जा रहे थे। रॉय ने बताया कि अस्पताल से एक किलोमीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया और लॉकडाउन में वाहन चलाने के जरूरी दस्तावेज मांगने लगी। दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने रॉय को अस्पताल तक ऑटोरिक्शा नहीं ले जाने दिया। जिसके चलते रॉय पैदल ही अस्पताल गए और वहां से अपने पिता को कंधे पर उठाकर ऑटोरिक्शा तक ले आए
रॉय द्वारा अपने पिता को कंधे पर उठाकर दौड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है।