तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद दिल्ली पुलिस के सामने तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो लगातार ऑडियो क्लिप जारी कर रहे हैं. मंगलवार रात को मौलाना साद की एक नई ऑडियो क्लिप सामने आई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों के लिए अंग्रेजी में एक पत्र भी जारी किया है. तकरीबन 3 मिनट लंबे ऑडियो क्लिप में मौलाना साद ने कहा है कि आज हमें कोरोना वायरस से लड़ने की जरूरत है|
अपने समर्थकों के नाम जारी पत्र में मोहम्मद साद ने कहा है कि हमारे जिन भाइयों को क्वारनटीन किया गया था उन्हें कोई संक्रमण नहीं था, और उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, जिन कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, उसमें ज्यादातर लोगों का इलाज हुआ और अब वे ठीक हो चुके है
मौलाना साद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे वैसे लोग जो ठीक हो चुके हैं उन्हें अपना बल्ड प्लाज्मा उन लोगों को डोनेट करना चाहिए जो अभी भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं. मौलाना साद ने कहा है कि जिन मुसलमानों और उनके समर्थकों तक उसका ये संदेश पहुंच रहा है वे समाज और सरकार की मदद करने के लिए ब्लड प्लाज्मा दान करें