निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कई दिनों से चल रही थी। आज पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। देश में कोरोना के इस कदर हावी होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की लापरवाही है। कई तबलीगी जमात के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही मौलाना साद क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है।

मौलाना साद के वकील के मुताबिक मौलाना साद की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलान साद का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। वहीं अब मौलाना साद कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक क्राइम ब्रांच को सफलता नहीं मिली है। इस बीच मौलाना साद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह पता है कि मैं कहां पर हूं।’ आजतक से बातचीत में मौलाना साद ने कहा कि क्राइम ब्रांच दो नोटिस भी भेज चुकी है, जिनका हम जवाब भी दे चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version