रांची। रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JSSC-CGL परीक्षा के तहत चयनित 1910 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शुरू से ही युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रही है। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद आज हजारों परिवारों के सपनों को नई उड़ान मिली है और यह दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों से न केवल युवाओं को रोजगार मिला है, बल्कि सरकारी व्यवस्था पर वर्षों से कमजोर पड़ा भरोसा भी फिर से मजबूत हुआ है। उन्होंने इसे सिर्फ भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि “विश्वास बहाली की प्रक्रिया” बताया। सीएम ने कहा कि कानूनी, तकनीकी और राजनीतिक अड़चनों के बावजूद सरकार ने यह साबित किया है कि अगर नीयत साफ हो, तो लंबित भर्तियों को भी पूरा किया जा सकता है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाली महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना को लेकर विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को अब सरकारी नौकरी मिल चुकी है, वे स्वेच्छा से इस योजना का लाभ छोड़ें, ताकि इसका फायदा उन जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंच सके, जिनके लिए यह योजना बनाई गई है।

नए साल से ठीक पहले मिली यह नियुक्ति चयनित अभ्यर्थियों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है। मजदूर, किसान और सामान्य परिवारों से आने वाले युवाओं के लिए यह नौकरी सम्मान, स्थिरता और सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव मानी जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version