दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक टीचर ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी.
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू द्वितीय सोसाइटी के एफ-ब्लाक में रहने वाली 35 वर्षीय भगवती बिष्ट ने शनिवार सुबह 4 बजे के क़रीब अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
अधिकारी ने बताया कि महिला दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका थीं. उनके पति का मेडिकल का कारोबार है. डीसीपी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से लॉकडाउन लागू है. संक्रमण को रोकने के लिए तीन मई तक के लिए लॉकडाउन को सरकार ने पिछले दिनों बढ़ा दिया था. इस दौरान सिर्फ जरूरी चीजों के लिए घरों से बाहर निकलने की इजाज़त दी गई है. इस दौरान लॉकडाउन के कारण मानसिक तनाव बढ़ने की ख़बरें कई जगहों से आ रही हैं.