यूपी के बुलंदशहर में साधुओं की निर्मम हत्या को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने दो साधुओं की हत्या पर चिंता जाहिर की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए। यह जानकारी शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दी।

शिवसेना की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फ़ोन पर बात करके साधुओं की हुई निर्मम हत्या पर शोक जताया और इस अमानवीय घटना के पीछे जो गुनहेगार हैं उनपर सख़्त कारवाई करने की सलाह दी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version