सर्वाधिक प्रभावित 20 देशों में भारत 16वें नंबर पर है। शीर्ष ग्यारह देशों में मरीज 50 हजार से ज्यादा हैं। अमेरिका सबसे अधिक मरीजों और मौतों के साथ पहले नंबर पर है। फिर स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन हैं। धरती का स्वर्ग व कम जनसंख्या वाले स्विट्जरलैंड से भी भारत बेहतर स्थिति में है।

डब्ल्यूएचओ और जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के रिसोर्स सेंटर के अनुसार सोमवार शाम तक  स्विट्जरलैंड 15वें नंबर पर था, जहां कोरोना को दस्तक दिए 63 दिन हो गए और 29,061 संक्रमित थे, 1610 की जान जा चुकी है। वहीं भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 89 दिन के भीतर 27,892 में संक्रमण की पुष्टि हुई, 872 की मौत हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version