प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस दौरान अगले हफ्ते खत्म हो रहे लॉकडाउन की अवधि‍ को बढ़ाने या खत्म करने पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 199 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,412 तक पहुंच गई है।

माना जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार 14 अप्रैल से पहले देश भर में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दे सकती है। इससे पहल कई कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है।

बुधवार को संसदों और अन्य दलों के नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया था कि 14 अप्रैल को एकसाथ लॉकडाउन को नहीं हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति के जीवन को बचाना है। आधिकारिक बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है।

ओडिशा सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन की अवधि‍ को 30 अप्रैल बढ़ा दिया है। बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से पहले और कोरोना के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा।’

बता दें कि यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्रियों के साथ 2 अप्रैल की बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने घातक वायरस के प्रसार की से निपटने के लिए साधनों पर चर्चा की थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version