आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मंगलवार को रिम्स से राहत की खबर आयी। कोरोना संक्रमित तीन व्यक्ति जो हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं, वे ठीक हो गये हैं। तीनों को छुट्टी दे दी गयी है। जाते समय तीनों ने रिम्स के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही यह भी कहा कि संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। चिकित्सक जो कहते हैं, वह करने से इस बीमारी पर विजय पायी जा सकती है। जो लोग स्वस्थ हुए, वे करीब 20 दिनों तक रिम्स में इलाजरत थे। बताते चलें कि इससे पहले कुल 13 मरीज झारखंड में स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें हजारीबाग में दो, धनबाद में दो, बोकारो में चार और रांची के पांच मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें राज्य की पहली संक्रमित मलेशियाइ महिला भी शामिल है। इस प्रकार अब झारखंड में स्वस्थ होने मरीजों की संख्या 15 हो गयी है।
दरवाजा तोड़ कर निकाला गया कोरोना संक्रमित
इधर चुटिया में सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति ने अपने आपको को घर में बंद कर लिया था। सोमवार को प्रशासन की टीम लौट आयी। मंगलवार को बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा और उनके अंगरक्षक ने दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला और एंबुलेस से रिम्स भिजवाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version