नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है. इस बीच कई चीजों के दामों पर असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के कारण जिंदा मुर्गा 35 रुपये से 40 रु किलो की कीमत पर बिक रहा है. ये दाम एशिया की सबसे बड़ी चिकन मंडी गाजीपुर का है. यहां 35-40 रुपये में जिंदा मुर्गा बिक रहा है. अगर कोरोना का रोना न होता, तो इस मुर्गे की असल कीमत 100 रु से भी ज्यादा होती. वहीं मंडी में गोश्त की कीमत करीब 75 से 100 रुपये के करीब बताई जा रही है. मंडी में चिकन के होलसेल विक्रेता मकसूद का कहना है, ‘किसान, आढ़ती और सप्लायर को इस समय सबसे ज्यादा नुकसान है. किसान को प्रति मुर्गे को पालने में 100 रुपये से ज्यादा का खर्च आ जाता है.
35-40 रुपये किलो बिक रहा मुर्गा, फिर भी नहीं हैं खरीदार
Previous Articleजमशेदपुर में सब्जी बाजार में पाली के हिसाब से दुकानदारों को दुकान लगाने की मिलेगी इजाजत, ऑनलाइन सब्जियां भी बिकेगी
Next Article झारखंड को कोरोना से कम, सोशल वायरस से अधिक खतरा
Related Posts
Add A Comment