देश में कोरोना का कहर जारी है। वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह आकड़ा इसलिए भी बढ़ता जा रहा है क्यूकि अब देश में टेस्ट भी अधिक हो रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,332 हो गई है, जिसमें 22,629 सक्रिय हैं, 7,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आंध्र प्रदेश में 73, राजस्थान में 29, पंजाब में 16 और कर्नाटक में नौ नए मामले दर्ज किए गए हैं।