पाकिस्तान इन दिनों भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साइबर युद्ध करने में जुटा हुआ है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के सबूत मिले हैं कि सोशल मीडिया पर भारत और पीएम मोदी को लेकर कई गलत मैसेज फैलाए जा रहे हैं जिनके पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से बुधवार को सरकार को इस बात की जानकारी दी गई. एजेसिंयों ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह से ढेर सारे मैसेज फैलाए जा रहे हैं जिनसे भारत-विरोधी भावना पैदा हो सके.
भारत-विरोधी मैसेज ‘खाड़ी देशों ‘ में खासतौर से फैलाए जा रहे हैं. भारत में इस्लामोफोफियो होने की झूठी बात प्रोपेगेंडा के तौर पर फैलाई जा रही है