जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने जमशेदपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत के जरका गांव में छापामारी कर बड़ा मामले का खुलासा किया है. यहां यह सूचना मिली थी कि एक अवैध शराब भट्ठी संचालित हो रही है और वहां सबर लोगों को मिलने वाले चावल को कुछ लोग ले रहे है और सबर जाति के लोगों को शराब परोसा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पटमदा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पटमदा थाना प्रभारी ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. वहां जैसे ही पुलिस की दबिश पड़ी, वैसे ही सारे लोग भागने लगे.

पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर ऐसे कारोबारियों को पकड़ा. यहां सबर जाति के लोगों को मिले चावल को ले लिया जा रहा था और उसके बदले उनको महुआ की शराब परोसी जा रही थी. इसके बाद यहां बड़े पैमाने पर चावल भी मिला, जिसको तत्काल लाभुकों को वापस कराया गया. वहीं पर स्थित बीरेन सिंह और छोटूलाल सिंह के महुआ की अवैध शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया. यहां शराब बिक्री करने और सबर लोगों से चावल खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद लोगों ने सबर जाति के लोगों को समझाया कि किस तरह का घाटा उन लोगों को हो रहा है. वे लोग महुआ शराब नहीं पिये नहीं तो उनकी जिंदगी बरबाद हो जायेगी. खाने के लिए चावल दिये गये है, चावल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें. चावल का गलत उपयोग नहीं करने की सलाह दी गयी. आपको बता दें कि सबर जाति के लोग आदिम जनजाति के होते है और वे लोग विलुप्त होने वाली प्रजाति है, जिसको बचाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है. इन सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कदम भी उठाये गये है. लोगों को अनाज भी मुफ्त में दिया जाता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version