जामताड़ा. पबिया थाना क्षेत्र के जामताड़ा सोनबाद सड़क पर फूलजोड़ी गांव के पास लोगों को शुक्रवार को दो 500 रुपए के नोट गिरे मिले। किसी ने नोट नहीं उठाया। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। नोट गिरे हाेने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोट को छड़ी के सहारे उठवाया और गाड़ी में रख ले गई।
Previous Articleकोरोना ने ली पंजाब के ACP की जान
Next Article गुमला: नवजातों को लेकर जमीन पर लेटी 12 प्रसूताएं
Related Posts
Add A Comment