नोएडा
इस मुश्किल भरी घड़ी में पुलिस आम लोगों के लिए संकट मोचन का काम कर रही है। एक ट्वीट पे बीमार पिता को 400 दूर पंहुचा दिया दवा। ये वाक्या हमें रामायण की याद दिलाता है, जब संकट मोचन हनुमान लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी लाते है।
बेटा दें कि एक बेटा लॉकडाउन की वजह से नोएडा के सेक्टर-128 में फंसा हुआ था। कन्नौज में उसके बीमार पिता दवाइयों के लिए जूझ रहे थे। उनकी दवाइयां खत्म हो गई थी और कन्नौज में नहीं मिल रही थीं। बेटा बहुत परेशान था। उसके साथी ने इस समस्या को ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट को संज्ञान में लेकर डायल-112 ने पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से दवाइयां खरीदकर 400 किलोमीटर दूर कन्नौज पहुंचाईं।
दोस्त ने किया था ट्वीट
दरअसल में गोपाल कपूर निवासी सेक्टर-128 ने अपने सहकर्मी गौतम को लेकर ट्वीट किया था। गोपाल ने लिखा था कि गौतम इस समय लॉकडाउन की वजह से नोएडा में फंसे हैं। उनके पिता कन्नौज के पालपुर में हैं और उन्हें कैंसर है। गोपाल ने ट्वीट में दवाई खत्म होने और कन्नौज में न मिलने की बात भी कही थी।