भले कोरोना संकट देश पर भारी है, भले झारखंड में कोरोना विकराल रूप अख्तियार करती चली जा रही है, लेकिन झारखंड के राजनेता और जनप्रतिनिधी इन सबके बीच राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे. मुश्किल के इस दौर में एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है. वहीं झारखंड के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों के मामले पर भाजपा जहां ने एक दिवसीय उपवास कर झारखंड सरकार को मजदूर विरोधी करार दे दिया. वहीं भाजपाइयों के इस विरोध पर अब सत्ताधारी दल हमलावर हो चली है. जहां कल से ही राज्य के भाजपाई सत्ताधारी दल के निशाने पर हैं. जहां सत्ताधारी सभी सहयोगी दलों की ओर से उपवास कार्यक्रम को नौटंगी करार दिया गया है. वहीं जमशेदपुर के पोटका विधायक संजीव सरदार ने भी भाजपा के उपवास कार्यक्रम को बेतुका बताते हुए इस वैश्विक संकट के बीच साथ नहीं देने का आरोप लगाया है. संजीव सरदार ने कहा है कि इस वैश्विक संकट में सभी को साथ आना चाहिए लेकिन भाजपाई अपनी राजनीति बचाने के लिए फोकासी राजनीति कर रहे हैं. वहीं अपने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों का जायजा लेने विधायक आज क्षेत्र के भ्रमण पर निकले. इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र में चल रहे सरकारी योजनाओं का जायजा लिया गया. साथ ही सभी को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए.