जमशेदपुर : लॉकडाउन में ढील के बाद अब धीरे धीरे शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनने लगी है. सरायकेला और जमशेदपुर सीमा पर दोनों जिलों की ओर से चेकिंग और वन वे होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. वैसे जाम की सूचना मिलने ही मिलते ही जमशेदपुर एसएसपी, सिटी एसपी ट्रैफिक डीएसपी दल- बल के साथ बिष्टुपुर खरकई चेक पोस्ट पर पहुंचे जहां स्थिति का जायजा लिया. हालांकि इस जाम को लेकर एसएसपी ने मौजूद अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
साथ ही जांच तेज करने का निर्देश देते हुए कहा किसी भी कीमत पर आने-जाने वाले लोगों को बगैर जांच के शहर में प्रवेश करने न दिया जाए. उधर सरायकेला की ओर बने चेक पोस्ट पर भी यही हाल देखने को मिला. वहां भी मौजूद मेडिकल टीम द्वारा हर आने जाने वालों की कड़ाई से जांच की जा रही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इसमें ज्यादातर लोग बगैर किसी काम के निकल रहे हैं जो कहीं ना कहीं खतरे को निमंत्रण दे रहा है. पुलिस निश्चय ही अपना काम कर रही है, लेकिन सावधानी के साथ सुरक्षा भी जरूरी है.