झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज शाम तेज आंधी और ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
मौसम का मिजाज आज धूप चढ़ने के साथ ही बदलने लगा. आसमान में बादल छाने लगे और शाम चार बजते-बजते अंधेरा छाने लगेगा और बड़े-बड़े ओला गिरने लगे. इस दौरान करीब 30 से 40किमी की तेज रफ्तार से हवा चलने से कई स्थानों पर पेड़ की टहनियां टूट कर सड़कों पर गिर गये, वहीं तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है.
बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सब्जी के फसल को नुकसान पहुंचा है, वहीं बेमौसम बारिश से बीमारियां बढ़ने की भी आशंका उत्पन्न हो गयी है. हालांकि फिलहाल तापमान में गिरावट दर्ज करने से लोगों ने राहत महसूस की है.
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 9 और 10 अप्रैल को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन तथा वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि 11 अप्रैल से मौसम साफ होने और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना व्यक्त की गयी है.