नयी दिल्ली | आज देश कोरोना संकट के साथ आर्थिक मंडी से भी जूझ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने आर्थिक मदद का एलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बाजार में कैश की कोई कमी नहीं होगी। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। आरबीआई ने NABARD को 25 हजार करोड़, SIDBI को 25 हजार करोड़, नेशनल हाउसिंग बैंक को 10 हजार करोड़, स्मॉल इंडस्ट्री डेवलेपमेंट बैंक को 15 हजार करोड़ देने का एलान किया है। आरबीआई ने कहा कि बाजार में पर्याप्त नकदी बनी रहे इसके लिए और कदम उठाएंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने TLTRO के जरिए 50 हजार करोड़ के मदद की बात भी कही।
आरबीआई गवर्नर ने बताया- वित्तीय व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। देश का बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह काम कर रहा है। 91 प्रतिशत एटीएम काम कर रहे हैं। कोरोना संकट के दुनिया को 90 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है, दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आयी है। हमारी कोशिश है कि वित्तीय नुकसान को कम किया जाए। मंदी के अनुमान के बीच भारत की जीडीपी 1।9% प्रतिशत रहने का अनुमान है। भारत के हालात दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version