New Delhi : फिल्म जगत में कपूर खानदान का बोलबाला है. ऋषि कपूर तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे जिन्होंने फिल्मों में काम किया. बता दें, कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी में राज कपूर-कृष्णा के बच्चे- रणधीर, ऋषि, राजीव, रितु नंदा और रीमा जैन हैं. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था, “बचपन से ही हमारे घर का माहौल फिल्मों का रहा है, हमने बचपन से ही फिल्म बनती देखी है. इस दौरान मन में फिल्मों में काम करने की इच्छा खुद-ब-खुद जाग गई थी. क्योंकि मैं ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता हूं, जहां एक्टिंग खून में हैं.”
ऋषि कपूर ने कहा था, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है जिसने देश को पिछले कई वर्षों से मनोरंजन दिया है. ऋषि ने कहा था मैं अपने खानदान की तीसरी पीढ़ी हूं जो फिल्मों में काम कर रही है. मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा कि मेरे बच्चे भी इस प्रथा को आगे बढाएं. बता दें, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी एक एक्टर हैं. वहीं जहां कपूर खानदान फिल्मों के लिए जाना जाता है, वहीं इस परिवार के सदस्यों का मन किताबी पढ़ाई में नहीं लगा था. ऋषि कपूर ने कक्षा 8वीं तक ही पढ़ाई की है.
रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 10वीं में उनके 58 प्रतिशत मार्क्स आए तो उनके परिवार ने अमेरिका में इस बात को लेकर जश्न मनाया था. एवरेज मार्क्स पर भी जश्न मनाने की वजह ये थी कि उनके परिवार में पहली एक-दो पीढ़ी में कोई भी 10वीं पास नहीं कर पाया था. रणबीर ने बताया था, “पढ़ाई को लेकर मेरे परिवार का इतिहास उतना अच्छा नहीं रहा है. मेरे पिता 8वीं कक्षा में फेल हो गए थे, मेरे चाचा 9वीं में और मेरे दादा 6ठी में. मैं वास्तव में अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा- लिखा सदस्य हूं. मुझे अपने 10वीं बोर्ड में 58 प्रतिशत अंक मिले थे वहीं बेस्ट फाइव सब्जेक्ट में 60 प्रतिशत अंक मिले थे.”