नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन गिरावट वाला ही साबित हुआ है और सेंसेक्स व निफ्टी कमजोरी के साथ ही बंद हुए हैं. आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई थी और सेंसेक्स शुरुआत में ही 31,000 के नीचे फिसल गया था. इसके अलावा निफ्टी भी 9100 के नीचे ही दिखा था.
कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 30690.02 पर बंद हुआ. इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 118.05 अंक या 1.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 8993.85 पर बंद हुआ है.
निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 20 शेयर तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलएंडटी 6.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा हिंडाल्को 6 फीसदी तो भारती एयरटेल 4.46 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए. अदानी पोर्ट्स 4.41 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैब्स 3.82 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर देखें तो बजाज फाइनेंस 10.26 फीसदी टूटकर बंद हुआ है और जी लिमिटेड का शेयर 8.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व का शेयर 6.85 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. एमएंडएम में 4.99 फीसदी और टाइटन में 4.68 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.