अमेरिका में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है की जिसकी घबराहट वहाँ के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों में साफ़ झलक रही है। भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की आपूर्ति की मांग करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि भारत आपूर्ति नहीं करता है तो हम इसका जवाब देंगे। ट्रंप के इस बयान में पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने निशाना साधा है। सशि थरूर ने ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया, उन्हीने अपने ट्वीट में लिखा की – “वैश्विक मामलों में दशकों के अपने अनुभव में मैंने किसी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार को दूसरे देश की सरकार को इस तरह खुलेआम धमकी देते हुए नहीं सुना। मिस्टर राष्ट्रपति? भारत में जो हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन बनाती है वो “हमारी घरेलू आपूर्ति” के लिए है। यह आपके लिए आपूर्ति का विषय तब बनेगा जब भारत इस दवा को आपको बेचने का फैसला करता है।”
ट्रंप ने भारत को दी “धमकी” तो शशि थरूर ने यूं दिया जवाब
Previous Articleबिहार से बाहर फंसे मजदूरों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
Next Article कोरोना ने 7 साल पहले बिछड़े बेटे को मिला दिया
Related Posts
Add A Comment