मुम्बई. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स भी अपने घर पर हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो घर से बाहर फंस गए हैं. वहीं, लॉकडाउन में फिल्म, टीवी आदि की शूटिंग्स भी बंद कर दी गई हैं. वहीं, फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा की एक फोटो शेयर की. इसके बाद ऐक्ट्रेस ने फिल्मकार को आड़े हाथ लिया है. सोनाक्षी सिन्हा आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है
ये मामला थाने जा पहुंचा विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में सोनाक्षी सिन्हा की फोटो थी. इसके साथ लिखा, ‘ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है?’ इसके बाद तो सोनाक्षी सिन्हा का जबाव तो आना तो तय था और वही हुआ.
सोनाक्षी सिन्हा ने विवेक रंजन अग्निहोत्री के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेते हुआ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, एक्सक्यूज मी मुंबई पुलिस और उद्धव ठाकरे ऑफिस, इस समय में लोगों को अफवाह और झूठी खबरें फैलाने को रोकने की क्या प्रकिया है? जिम्मेदार नागरिक के लिए पूछ रही हूं, जो घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और शूटिंग नहीं कर रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा ने एक और ट्वीट किया, ‘फिल्मों से जुड़ी कई संस्थाओं का सदस्य होने और एक निर्देशक होने के नाते आपसे उम्मीद की जाती है कि आपको कम से कम इतना पता होना चाहिए कि देशभर में लागू इस लॉकडाउन में कहीं भी कोई शूटिंग नहीं हो रही है क्योंकि स्टूडियो बंद हैं.’ इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में ऐक्ट्रेस ने बताया कि उनकी यह तस्वीर 5 नवंबर, 2019 की है.