कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जिसके बाद राजनीति गरमा गई और बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सोनिया जी, आप की पार्टी के नेताओं ने अपनी सभी रियासतें ‘सांप्रदायिक महामारी’ फैला कर ही बनाई हैंआपसे ज्यादा अच्छे से ‘नफरत के वायरस’ के बारे में भला और कौन जान सकता है?

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस खुद के ‘निहित स्वार्थों’ के लिए सरकार के कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रही है, जबकि लोग महामारी से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग कर रहे हैं। वह काम नहीं करती बल्कि जो लोग काम करते हैं उनकी आलोचना करती है। कांग्रेस जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने का प्रयास कर रही है। इन विभेदों से समाज को नुकसान होता है। हम इन बयानों की निंदा करते हैं।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version