श्योपुर- मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी कस्बे में दो दिन पूर्व स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीम पर पथराव करने मामले के चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से एक युवक के आने की सूचना के बाद उसकी जांच के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर पवन उपाध्याय के नेतृत्व में भेजी गयी, लेकिन अचानक ही इन लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया था, जिससे स्वास्थ्य टीम को हल्की चोट आई थी। वहीं, पुलिस के एएसआई श्रीराम अवस्थी के सिर में पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।