नई दिल्ली
देश में कोरोना के बदल घिरते ही जा रहे हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं वहीं थोड़ी रहत की बात ये है कि 381 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में इस घातक वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 22.17 हो गया है।
85 जिलों में 14 दिनों से कोई मामला नहीं
देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं 85 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है।
यूपी में कोरोना के कुल 1955 पॉजिटिव मामले
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी 1589 सक्रिय मामले हैं, 335 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, 31 लोगों की अब तक मौत हुई है। 59 जिलों से अब तक कुल 1955 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, आज एक नया जिला झांसी इन संक्रमित जिलों में शामिल हुआ है।
बिहार में आज 17 नए केस, कुल 307 संक्रमित
बिहार के प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने कहा कि राज्य में आज कोरोना के 17 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 307 हो गई है। आज सामने आए मामलों में मुंगेर से 9, मधुबनी से 5 और लखीसराय से 3 शामिल हैं।