अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आये दिन अपनी ट्वीट के चलते सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं । आज फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके कारण वह फिर से सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गए है। दरअसल, ट्रंप ने ट्वीट कर गलती से ‘ईस्टर’ के बजाए ‘गुड फ्राइडे’ की शुभकामना दे डाली, जिसके चलते सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गए।
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, ‘सभी को गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं।’ इसे लेकर लोगों ने उनकी आलोचना की। ईसाई धर्म के मुताबिक, गुड फ्राइडे उस दिन मनाया जाता है, जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। ऐसे में पूरे विश्व में यह ईसाई समुदाय के लिए दुख का दिन है। वहीं, रविवार को मनाया जाने वाला ईस्टर ईसा मसीह के दोबारा जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है।
‘ईस्टर’ के बजाए ‘गुड फ्राइडे’ की बधाई देने के लिए ट्रंप को ट्विटर किया जा रहा है ट्रोल
Previous Articleमंत्री और अधिकारी सोमवार से मंत्रालयों में काम शुरू करेंगे
Next Article कोरोना को लेकर चाईबासा से 100 कैदी रांची जेल शिफ्ट
Related Posts
Add A Comment