अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिलने वाली फंड बंद करने का फैसला किया हैं. ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में WHO की भूमिका की जांच की जाएगी.
ट्रम्प का ये फैसला ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्रम्प ने यूनाइटेड नेशन के आर्गेनाइजेशन को निसान बनाया है. UNESCO, WTO जैसी दूसरी संस्था भी ट्रम्प के निशाने पर रही हैं.