अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जूज रहे हैं। विश्व की महाशक्ति चीन के सामने बेबस नजर आ रही है। अमेरिका में अब तक 10000 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है। 24 घंटे के भीतर न्यीयार्क में 731 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वस स्वास्थ्य संगठन को चेतावनी दी और अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले फंड पर रोक लगा दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO पर निशाना साधा है और उनपर चीन केंद्रीत होने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि WHO ने सच में गलती की। उन्होंने लिखा कि अमेरिका संगठन को सबसे ज्यादा फंड करता है लेकिन फिर भी उन्हें गलत सलाह दी गई। डब्लूएचओ पर चीन केंद्रित होने का आरोप लगाया और कहा कि हम इसे अच्छे से देखेंगे।

ट्रंप ने कहा कि अच्छा हुआ कि मैंने WHO की चीन के लिए अपने बॉर्डर खुले रखने की सलाह नहीं मानी थी। उन्होंने सवाल किया कि आखिर WHO ने इतना खराब सुझाव क्यों दिया? उन्होंने कहा कि अमेरिका उन्हें सबसे ज्यादा फंड देता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले फंड पर रोक लगा दी गई है।

हालांकि ये पहला मौका नहीं था जू ट्रंप के निशाने पर WHO है। इससे पहले भी WHO पर उन्होंने एक बयान दिया था। ट्रंप ने WHO द्वारा कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन की प्रशंसा को लेकर कहा था कि वो चीन का पक्ष ले रहे हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 3.5 लाख से ऊपर जा चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version