कड़पा जिले के वेमपल्ली मंडल में स्थित एक ही अस्पताल में दो महिलाओं ने एक-एक शिशु को जन्म दिया. दोनों शिशुओं के माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम कोरोना कुमार और कोरोना कुमारी रखा है.

5 अप्रैल को वेमपल्ली मंडल के तलापल्ली गांव की रहने वाली एक गर्भवती महिला शशिकला को प्रसव पीड़ा की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां उसे ऑपरेशन के द्वारा एक शिशु (लड़का) को जन्म दिया. कोरोना के आतंक के दौरान बच्चे का जन्म हुआ इसीलिए माता पिता ने उसका नाम कोरोना कुमार रखा.

29 मार्च को वेमपल्ली मंडल की आलिरेड्डी गांव की रहने वाली दूसरी महिला रामादेवी प्रसव पीड़ा के साथ उसी निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां उन्होंने ऑपरेशन के द्वारा एक शिशु (लड़की) को जन्म दिया. बच्ची के माता-पिता ने उसका नाम कोरोना कुमारी रखा.

छत्तीसगढ़ में भी हाल ही में ऐसा एक मामला सामने आया था, जहां माता-पिता ने अपने नवजात जुड़वे बच्चों का नाम इस महामारी के नाम पर रख डाला. छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा है.

कोरोना वायरस  महामारी को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का जब आठवां दिन था तो उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ऐसा मामला सामने आया जहां नवजात बच्चे के माता-पिता ने उसका नाम ‘लॉकडाउन’ रख दिया

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version