मंगलवार की रात का चांद बेहद खास रहा. 7 अप्रैल साल का वह दिन जब चांद धरती के सबसे नजदीक था. साल 2020 का सबसे बड़ा और सबसे चमकार चांद यानी सुपर मून. पूर्णिमा के सुपर मून की तस्वीरें पंजाब के लुधियाना से सामने आई. जिसमें चंद्रमा आकार में बड़ा और चमकार दिखाई दे रहा है. सुपर पिंक मून में चांद की रोशनी का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है
पूर्णिमा पर चांद और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है, जिससे चंद्रमा की चमक बढ़ी हुई दिखाई देती है. सुपर पिंक मून के दौरान चंद्रमा सामान्य से 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आता है. सुपर पिंक मून के देखने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.
बता दें कि इससे पहले 9 मार्च को सुपर मून दिखाई दिया था. अब अप्रैल में पिंक सुपर मून और इसके बाद फिर तीसरा सुपर मून मई के महीने में दिखाई देगा.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version