अमेरिका और विश्व स्वास्थय संगठन में चल रहे विवाद को लेते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को चंदा देने से मन कर दिया था। जिसके बाद अब चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को राशि देने का ऐलान कर दिया है। चीन ने कहा कि वह कोरोना वायरस के वैश्विक महासंकट से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ को 3 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त राशि दान करेगा। इससे पहले चीन ने डब्ल्यूएचओ को 2 करोड़ डॉलर दिया था।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘चीन ने डब्ल्यूएचओ को 3 करोड़ डॉलर अतिरिक्त दान करने का फैसला किया है। यह राशि पहले दी गई 2 करोड़ डॉलर की राशि से अलग होगी। इसका मकसद कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक जंग में सहायता देना और विकासशील देशों के हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना है।’