आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा की अवधि बढ़ा कर तीन मई तक कर दी है। सरकार ने कहा है कि वीजा अवधि के विस्तार के लिए किसी से कोई फीस भी नहीं ली जायेगी। एक सरकारी बयान के अनुसार राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा तीन मई तक निलंबित रहेगा, जिन्हें इस अवधि में भारत आना था।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा तीन मई की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ाये जाते हैं, जो दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण भारत सरकार द्वारा यात्रा पाबंदी लगाये जाने की वजह से यहां फंसे हुए हैं। साथ ही जिनका वीजा एक फरवरी (मध्यरात्रि) से तीन मई (मध्यरात्रि) के बीच समाप्त हो रहा है या फिर समाप्त हो गया है, उनकी वीजा अवधि भी बढ़ाकर तीन मई की जाती है। सरकार ने कहा है कि विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि उनकी ओर से ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद ही बढ़ायी जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version