विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है घरों में रहने वाले पालतू जानवरों से कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कोई प्रमाण नहीं हैं। कोरोना पर संगठन की तकनीकी सलाहकार डॉ. मरिया वैन कारखोव ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पालतू जानवरों में संक्रमण के प्रमाण जरूर मिले हैं, लेकिन उनसे इनसानों के संक्रमित होने के कोई प्रमाण नहीं हैं। डॉ. कारखोव ने कहा कि संक्रमण के मरीजों से उनके घर के पालतू पशुओं के संक्रमित होने की हमें जानकारी है। हांगकांग में दो कुत्ते और बेल्जियम में एक बिल्ली कोरोना से संक्रमित हुई। न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन भी पिछले दिनों संक्रमित हुई थी। लेकिन इस बात पर अभी शोध चल रहा है कि पालतू जानवर कैसे संक्रमित हुए हैं। हो सकता है कि यह संक्रमण वायुमंडल में फैली किसी हवा या अन्य कारणों से जानवरों में हो रहा हो। लेकिन यदि ऐसा है तब भी यह शोध का विषय है क्योंकि जिन कारणों से जानवरों में संक्रमण फैलने के साक्ष्य हैं निश्चित ही वे इनसानों को भी उन्हीं कारणों से प्रभावित कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version