जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस ने लोगों को खाना खिलाने के दौरान आश्रय परिवार नामक सामाजिक संस्था के 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और इस सामाजिक कार्य मे शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगो मे नागेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, सुभाष पांडेय, विदेशी साहू और चंदा कुमारी शामिल है

इस मामले में पुलिस ने भालूबासा निवासी चंदा कुमारी, सुधा सिंह, दीपा सिंह, सीमा सिंह, गायत्री देवी, देवनगर बाराद्वारी निवासी नागेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, मानगो निवासी अनिल कुमार, साकची काशीडीह निवासी सुभाष पांडेय, देवनगर निवासी विदेशी साहू, भालूबासा शीतला मन्दिर के समीप निवासी कमलेश साहू, बबलू साहू, काशीडीह निवासी मोंटी अग्रवाल, सोनू गोस्वामी और मनोज सिंह पर बिना अनुमति के जानलेवा संक्रमण को फैलाने के आरोप में तथा दूसरे की जान को खतरा में डालने एवं जानबूझकर इकट्ठा होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आश्रय परिवार द्वारा जमशेदपुर के सीतारामडेरा थानाक्षेत्र स्थित भालूबासा शीतला मन्दिर के सामने शाम को पांच बजे 60 जरूरतमंद को खाना खिलाया था, जिसमे भीड़ लग गई थी और सोशल डिस्टनसिंग यानी लोगो के बीच एक मीटर की दूरी का ख्याल नही रखा गया था.

दूसरी ओर जमशेदपुर पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में विभिन्न थानाक्षेत्र में कुल 103 लोगो को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर जमशेदपुर के 7 थाना में 8 केस दायर किया गया है. इसके तहत उलीडीह थाना में 1 मुकदमा दायर हुआ है लेकिन गिरफ्तारी नही हुई है जबकि कदमा थाना में दो मुकदमा दायर किया गया है जिसमे 21 लोग आरोपी बनाए गए है और 17 लोग गिरफ्तार किए गए है. इसी तरह बागबेड़ा थाना में 30 लोग गिरफ्तार हुए है और केस दर्ज हुआ है, पोटका थाना में एक केस दायर हुआ है और एक गिरफ्तार किये गए है. आजादनगर थाना में एक मुकदमा दायर हुआ है और यहां से 17 लोग गिरफ्तार हुए है जबकि बिष्टुपुर थाना में एक केस दायर हुआ है और यहां से 29 लोग गिरफ्तार किए गए है जबकि टेल्को थाना में एक केस दायर हुआ है और कुल 9 लोग गिरफ्तार किए गए है. सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ा गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version