विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस मानव समुदाय के साथ लंबे वक्त तक रहने वाला है. WHO ने बताया है कि अफ्रीका, सेंट्रल व दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में महामारी की शुरुआत में खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस ए. गेब्रेयेसस ने बताया, “कई देशों में महामारी अभी शुरुआती चरणों में है और वहीं जहां महामारी की शुरुआत हुई थी वहां दोबारा मामले दिखने लगे हैं. हमें बहुत आगे जाना है और यह सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो. यह वायरस हमारे साथ लंबे वक्त तक रहेगा.”
WHO ने साफ शब्दों में सभी देशों को ये चेतावनी दी कि जरा सी एक चूक या जल्दबाजी या लापरवाही भारी पड़ सकती है.