जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी के गायत्री नगर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां ज्योति देवी नामक महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं 8 वर्षीय खुशी एवं रंजन चौरसिया, जो परिवार के मुखिया हैं की स्थिति गंभीर बनी हुई है

बताया जा रहा है कि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फटने से यह घटना हुई है. हालांकि सूत्र बताते हैं की बड़े सिलेंडर से गैस की अदला-बदली करने के क्रम में यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही

बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे है कि बड़ा गैस सिलिंडर से छोटा गैस सिलिंडर में गैस भरा जा रहा था. लेकिन घटना की कोई सच्चाई सामने नही आ पाया है. वैसे पुलिस स्थिति संभलने के बाद मामले की जांच में तेजी आएगी. पति और बेटी से पूछताछ होगा जिसके बाद ही सब कुछ साफ हो पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version