बिहार के एक सरकारी अस्पताल में तीन साल के बच्चे की मौत की खबरों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जांच कराने को कहा है। आयोग ने दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार पटना के अस्पताल ने जहानाबाद के एक परिवार को एम्बुलेंस मुहैया नहीं करवाई जिसके कारण दंपति को अपने बीमार बच्चे को लेकर 48 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल जाना पड़ा। बाद में बच्चे की मौत हो गई।

जहानाबाद के उपायुक्त और पटना के जिलाधिकारी को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने मामले की जांच कराने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘मृत बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version