दिल्ली पुलिस  ने शनिवार को जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर  को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि सफुरा जर्गर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे महिलाओं को जुटाया था और रास्ता रोका था.

दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर सफुरा जर्गर को गिरफ्तार किया है. सफुरा पर दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के जाफराबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने का आरोप है.

CAA और NRC के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में तीन महीने से ज्यादा प्रदर्शन चला. भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने महिला प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने की अपील की थी.

जब कुछ प्रदर्शनकारी धरना स्थल से नहीं हटे तो पुलिस ने और सुरक्षा बलों ने धरना स्थल से उनको हटा दिया था. बता दें कि शाहीन बाग में एक प्रदर्शनकारी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version