जाने माने फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता व थियेटर कलाकार अमित मिस्त्री का शुक्रवार का सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर उनके फैंस के बीच आग की तरह फ़ैल गई। वहीं उनके आकस्मिक निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।अमित मिस्त्री के निधन पर मनोरंजन जगत की हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रंद्धाजलि दे रही हैं।कुब्रा सैत ने लिखा ‘आप दुनिया में याद किए जाएंगे। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदना।’
वीर दास ने ट्वीट कर लिखा- ‘मैं एक शो की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार था जिसमें अमित मिस्त्री एक अभिन्न हिस्सा थे। उनकी प्रतिभा, उनकी अंतर्दृष्टि निहारने की चीज थी। हमने आज वास्तव में एक अद्भुत कलाकार खो दिया है।’
अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने  ट्वीट कर लिखा ‘यह विनाशकारी है… इतना युवा…इतना उत्साही… इतना प्यारा… इतना शांत… मकरंद देशपांडे की एक कदम आगे और हालिया बैंडिश बैंडिट्स में उनके शानदार प्रदर्शन को भूल नहीं सकती। क्या अभिनेता था! बहुत जल्दी अमित… बहुत जल्दी।’

 

राजेश तैलंग ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया ‘भाई अमित यकीन नहीं हो रहा, तुम्हारे जैसा जिंदादिल इंसान चला गया। जैसे थे वैसे ही खुशियां बिखेरते रहना, जहां भी रहो।’

भिनेता दिलीप जोशी ने भी अभिनेता के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा-‘बिल्कुल चौंकाने वाला और अविश्वसनीय है। अमित मिस्त्री अपने स्वर्गीय निवास पर चले गए, अभी भी यह विश्वास नहीं हो रहा है।’

इन सब के अलावा अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज, अर्जुन बिजलानी, करणवीर वोहरा समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये अभिनेता अमित मिस्त्री को श्रंद्धाजलि दे रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version