आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राजधानी के रातू रोड चौराहा स्थित प्रॉमिस हेल्थ केयर और नगर निगम द्वारा तैयार अस्पताल में 40 आॅक्सीजन युक्त बेड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों को आॅक्सीजन युक्त बेड, वेंटीलेटर और अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी के साथ काम किया जा रहा है। राज्य के अस्पतालों को आॅक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी। इस दिशा में सारी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में जिन मरीजों का आॅक्सीजन स्तर सामान्य है, उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा और जरूरतमंद संक्रमित को बेड उपलब्ध कराया जायेगा। इस सिलसिले में सभी अस्पतालों को 50 अतिरिक्त सामान्य बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस मौके पर डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रामिस हेल्थ केयर की दो ब्रांच है। रातू रोड वाले ब्रांच में सिर्फ कोविड मरीजों को रखा जायेगा। उन्होंने सीएम को अस्पताल के बारे में पूरी जानकारी दी। इस मौकै पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे।

सीएम ने साहेबगंज में नवनिर्मित आरटीपीसीआर लैब का आॅनलाइन उद्घाटन किया

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड को लेकर सैंपल जांच में तेजी लाने का सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लोगों को सैंपल जांच में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री बुधवार को साहेबगंज जिले में नवनिर्मित आरटीपीसीआर लैब का आॅनलाइन उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लैब के निर्माण में सांसद विजय हांसदा का अहम योगदान है। उन्होंने इसके लिए सांसद मद से राशि उपलब्ध करायी। इस लैब के चालू होने से कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ जायेगी। इस लैब में जरूरत के हिसाब से और भी सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी। आॅनलाइन उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, नयी दिल्ली से सांसद विजय हांसदा, रांची के नामकुम स्थित एनएचएम से विकास आयुुक्त अरुण कुमार सिंह, निदेशक रविशंकर शुक्ला उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version