सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सदगुरु जग्गी वासुदेव के समर्थन में कंगना रनौत खुलकर सामने आईं हैं और ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा हैं। दरअसल  पिछले दिनों सदगुरु का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने यशोदा को कृष्ण की लवर बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स  लवर का मतलब प्रेमिका समझ  लिया और सदगुरु को ट्रोल करने लगे। हालांकि बाद में सद्गुरु के  ईशा फाउंडेशन ने सफाई दी और कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं अब कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया के जरिये सद्गुरु को ट्रोल करने वालों पर अपनी भड़ास निकली हैं। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-वामपंथी इस दावे के साथ सदगुरुजी को परेशान करते हैं कि वे हिंदू संस्कृति योग और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते हैं। दक्षिणपंथी उन्हें यह कहकर परेशान और ट्रोल करते हैं कि वे लिब्रल हैं और हिंदू देवताओं और धर्मग्रंथों का सम्मान नहीं कर रहे हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version