कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने सिर्फ देशों की अर्थव्यवस्था पर ही नहीं, आम लोगों की सामाजिक जिंदगी पर भी गहरा असर डाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम की वजह से लोगों ने इन दिनों अपना ज्यादा समय Mobile apps पर बिताना शुरु कर दिया है। इस साल के पहले तीन महीनों में दुनिया भर में लोगों ने औसतन 4.3 घंटे का समय इसी पर खर्च कर दिया।

ऐप एनालिटिक्स कंपनी App Annie की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में लोगों का औसतन 4.2 घंटे का समय मोबाइल फोन पर Apps में बर्बाद हो रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। भारत में स्थिति और ज्यादा खराब है। यहां लोगों ने साल 2019 की पहली तिमाही के मुकाबले साल 2021 की पहली तिमाही में मोबाइल एप्स पर 80 फीसदी अधिक समय बिताया। ब्राजील, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया जैसे कुछ देशों में तो समय पांच घंटे से भी अधिक है।

अगर हम उन ऐप्स की बात करें, जिन्हें जनवरी-मार्च की तिमाही में सबसे ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया और जिस पर सबसे ज्यादा समय बिताया, उनमें प्रमुख Apps हैं – टिकटॉक, यूट्यूब और फेसबुक। रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी देशों में सिग्नल और टेलीग्राम की लोकप्रियता ज्यादा रही। इस्तेमाल के मामले में ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में सिग्नल पहले और अमेरिका में चौथे नंबर पर रहा। वहीं टेलीग्राम ब्रिटेन में नौवें, फ्रांस में पांचवें और अमेरिका में सातवें पायदान पर रहा।

भारत की बात करें, तो यहां टिकटॉक के बैन होने के बाद एमएक्स टकाटक काफी तेजी से उभरा है और इस तिमाही में काफी ज्यादा डाउनलोड हुआ है। डाउनलोड चार्ट में फेसबुक और इंस्टाग्राम भी टॉप के Apps साबित हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version