मंगलवार से चैत्र नवरात्री की शुरुआत के साथ ही हिंदू कैलेंडर  के अनुसार नववर्ष का भी आगमन हो गया है और इसके साथ ही पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में आज अलग -अलग नामों से  गुड़ीपड़वा, उगादी, बैशाख और विशू जैसे तमाम पर्व भी मनाये जा रहे हैं। त्योहारों के इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने फैंस को खास अंदाज में बधाई दी हैं। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘सच है, महामारी ने फिर से अपना बदसूरत सिर उठाया है! यह नया साल (उगादी, गुड़ी पड़वा आज मनाया जाता है) तमिल पुथंडु कल, बंगाली पोइला बैशाख, केरल के विशु सभी इस महीने मनाए जाते हैं। आप सभी को एक सुरक्षित और स्वस्थ नव वर्ष की शुभकामनाएं, अपना ख्याल रखें।’

अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लिखा-‘आपको शुभ गुड़ी पड़वा, बैसाखी, बिहू, नवरेह, चेटीचंड, उगादी, पुथंडु, विशु और रमजान मुबारक। आपको और आपके सभी प्रियजनों को प्रेम, शांति, ख़ुशी।’

अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा-‘गुड़ी पड़वा , बैशाखी और उगादी मना रहे सभी को मेरी शुभकामनाएं।’
अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिखा-‘सभी को गुड़ी पाड़वा , बैशाखी और नववर्ष होने की कामना। यह छोटी तस्वीर देवी मां की है जिसे मैंने पकड़ा है। ये मेरी मां ने मुझे दिया जब मैंने घर छोड़ दिया, बहुत कुछ खो दिया है, लेकिन यह मेरे साथ रही, मेरा मानना है कि वह मेरी देखभाल, नवरात्रों अगर तुम नहीं जानते कि क्या करना है, अपनी मां की पूजा और उसका आशीर्वाद ले लो ।’

 

इन सब के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, अरुण गोविल समेत मनोरंजन जगत की तमाम छोटी -बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को बधाई दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version