मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती राकांपा प्रमुख शरद पवार की सेहत में सुधार है। मंगलवार को उनके भतीजे व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनसे मुलाकात के बाद यह जानकारी दी।

अजित पवार ने बताया कि अगले दो दिन में राकांपा प्रमुख को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। शरद पवार की सोमवार को पित्ताशय की सर्जरी की गई थी। अजित पवार और उनकी पत्नी ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार से मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि सर्जरी के बाद शरद पवार की तबीयत ठीक हो रही है। इससे पहले राकांपा नेता तथा राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा था कि पवार के पित्ताशय का लैप्रोस्कॉपी ऑपरेशन सफल रहा है।

30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी की गई थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version